देहरादून– बुधवार से देहरादून के परेड ग्राउंड में केंद्र सरकार के सहयोग से पांच दिवसीय आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। आरोग्य मेले में ओपीडी और परामर्श का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। मेले में उपचार के तहत दी जाने वाली दवाइयां भी मुफ्त में ही दी जाएंगी। आरोग्य मेले का उद्घाटन राज्यपाल बेबीरानी मोर्य करेंगी। पांच दिन के इस मेले में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक आरोग्य मेले की पहली बार उत्तराखंड को मेजबानी करने का मौका मिला है। मेले में नाड़ी देख कर रोग बताने से लेकर विभिन्न तरीके से उपचार करने वाले विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।
इसके अलावा आयुर्वेदिक महाविद्यालय, फार्मेसियां, दवा बनाने वाली कंपनियां आदि भी मेले में शामिल हो रही हैं। आयुष मंत्री के मुताबिक आरोग्य मेले को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की गई है।