काशीपुर (उत्तराखंड)। ऊधमसिंह नगर जनपद के पैगा गांव निवासी किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक किसान ने आत्महत्या से पहले भू-माफियाओं और पुलिस से परेशान होने की बात कही है।
परिजनों के अनुसार, किसान सुखवंत सिंह के साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की गई। आरोप है कि काशीपुर के कुछ भू-माफियाओं ने उन्हें एक जमीन दिखाई, लेकिन रजिस्ट्री किसी दूसरी जमीन की कर दी। इस सौदे में किसान द्वारा करीब 4 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया। जब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तो किसान ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि ऊधमसिंह नगर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा लंबे समय से मानसिक तनाव में था और न्याय न मिलने के कारण बेहद परेशान था। उन्होंने आरोप लगाया कि भू-माफियाओं के साथ-साथ पुलिस की निष्क्रियता ने उनके बेटे को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पिता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना एक बार फिर भू-माफियाओं के बढ़ते हौसले और पीड़ितों को समय पर न्याय न मिलने के सवाल खड़े कर रही है।







