गोल्डन बाबा उर्फ सुधीर मक्कड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो काफी समय से बीमार थे व दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, वहीं कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
विदित हो के गोल्डन बाबा 10 किलों से ज्यादा वज़न के सोने के आभूषण पहनते थे। पिछले कई वर्षों से वो हरिद्वार में ही निवास कर रहे थे व सावन में कई लग्ज़री गाड़ियों के काफिले के साथ कांवड़ ले जाते थे। उनके जीवन से कई विवाद भी जुड़े थे।