जौनपुर विकासखंड के सुमन क्यारी के पास एक कार अनियत्रित होकर नदी में जा गिरी, हादसे में कार चालक ग्राम पंचायत जयदो के प्रधान महेंद्र सिंह (40 वर्ष) की मौत हो गई। साल के पहले दिन ही घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया।
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान अपनी कार से आज सुबह विकासनगर से डामटा की ओर जा रहे थे। यहां सुमन क्यारी के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।