देहरादून– देश में 23 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है। यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक तक चलेगा। वहीँ लॉक डाउन के चलते सभी काम-धंधे बंद होने के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने लोगों ने दो माह का राशन एक साथ देने का फैसला किया है। एक अप्रैल के बाद सभी सरकारी राशन की दुकानों पर दो माह का राशन मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल अभी उपभोक्ताओं को अप्रैल माह का राशन मिल रहा है। इसके लिए जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए है कि वह जल्द ही गोदामों से दो माह का राशन उठा लें। जिससे कि जल्द ही इसका वितरण शुरू किया जा सके। फिलहाल राशन की दुकानों में अप्रैल माह का राशन वितरित किया जा रहा है। जिन दुकानदारों की और से अप्रैल माह के राशन का वितरण कर लिया है। उन्हें दो माह को राशन वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे हजारों कार्डधारकों को फायदा पहुंच सकता है।
