हरिद्वार मे हुआ बडा सड़क हादसा ।
लापरवाही ओर तेज रफ्तार से आ रही कार के नीचे मजदूरों के दबने से मची अफरा तफरी ।
बताया जा रहा है की प्रेम नगर आश्रम के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बलेनो कार हाईवे पर रखे जनरेटर से टकराकर पलटी।

कुछ मजदूर पुल पर निर्माण/मरम्मत कार्य करते हुए कार के नीचे दबे, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह







