कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विभागों के अधिकारियों को डीएम ने दिए ये निर्देश, पढ़िए

देहरादून : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई एवं नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रकाशित किए जाने वाले प्रचार साहित्य में कोविड संक्रमण से जागरूकता संबंधी स्लोगन भी प्रकाशित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहते हुए संक्रमण से बचाव संबंधी मानकों को अपनाते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करने की अपील की। जिला अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों बाजारों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाते हुए अनिवार्यत: मास्क का उपयोग करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 221 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 31923 हो गयी है, जिनमें कुल 29293 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1207 व्यक्ति उपचाररत हैं। 2954 सैम्पल जांच हेतु भेज गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को विभिन्न राज्यों से आने वाले 1045 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें 03 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट 703 सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें 03 व्यक्तियों की रिर्पोट पाजिटिव प्राप्त हुई तथा कुल्हाल चैकपोस्ट पर 342 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। सामाजिक दूरी का पालन ना करने व मास्क का उपयोग ना करने पर 555 व्यक्तियों के चालान किए गए।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *