देहरादून। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने श्रम विभाग और बिलौना स्थित रोडवेज बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। श्रम विभाग में गंदगी, फाइलों की अव्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए गए। कर्मचारियों को ड्रेस कोड, पहचान पत्र और बायोमेट्रिक उपस्थिति का कड़ाई से पालन करने को कहा गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण कर बस संचालन और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश स्टेशन प्रभारी को दिए।
