देहरादून में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, इन प्रतियोगियों को मिला इनाम

देहरादून : युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेल महाकुंभ 2020-21 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज एथलेटिक्स ग्राउण्ड में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय विधायक रायपुर विधानसभा उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता की 100 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सचिन कुमार रायपुर, द्वितीय स्थान करण सिंह सहसपुर, तृतीय सागर सिंह रायपुर तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हिमाद्री रायपुर, द्वितीय स्थान साक्षी विकासनगर, तृतीय स्थान सोनम डोईवाला ने प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता की 400 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान अर्जुन कुमार रायपुर, द्वितीय स्थान अंशुल सैनी विकासनगर, तृतीय स्थान आयुष राणा डोईवाला ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान माधवी रायपुर, द्वितीय स्थान सोनम डोईवाला, तृतीय स्थान आशिफा विकासनगर, ने प्राप्त किया।


प्रतियोगिता की 800 मी0 दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धार्थ रायपुर, द्वितीय स्थान समीर रायपुर, तृतीय स्थान निकेश चकराता ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान माधवी रायपुर, द्वितीय स्थान किरन चैहान विकासनगर, तथा तृतीय स्थान किरन चकराता ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की 1500 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धार्थ रायपुर, द्वितीय स्थान अनिल रायपुर, तृतीय स्थान बिट्टू चकराता ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अमीण कालसी, द्वितीय स्थान स्वाति सहसपुर तृतीय स्थान किरन चैहान विकासनगर ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को रू0 700, द्वितीय स्थान रू0 500 तथा तृतीय स्थान को रू0 300 की नकद राशि सहित मैडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतियोगिता में लगभग 275 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजेता खिलाड़ी 25 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय प्रतियोगता में रविन्द्र कुमार सिंह, बीओ सहसपुर के नेतृत्व मे प्रतिभाग करेंगे।
निर्णायकगणों में रविन्द्र सिंह रावत, मोईन अली, सैमुअल, सलीमुद्दीन, भूपेश राणा, कामनी धीमान, एवं जयपाल नकोटी, अजय नैथानी आदि ने किया।


इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी/प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज राजेश ममगांई,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश चन्द्र सती, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, चमन सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश चैहान, मनोज कापड़ी विनिता नौटियाल, व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद चन्द पाण्डेय, राज्य द्रोणाचार्य एवार्डी अनूप बिष्ट, लोकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *