जिला विकास समन्वय एवं नि]गरानी समिति की बैठक आयोजित सांसद ने दिये कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

उत्तरकाशी। आज जिला सभागार उत्तरकाशी में सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा विकास कार्यों में तेजी लाने और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से सांसद द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। पुरोला विधानसभा में निर्माणाधीन विभिन्न कार्यों की भौतिक समीक्षा करते हुए समय में पूरा करने को कहा जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन सड़क मार्गों और मोटर पुलों के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जखोल-लिवाड़ी सड़क मार्ग सहित सालरा, कलाप, सौड़, ओसला और मुंगरसन्ति सड़क परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने की मांग की। अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में कुल 15 मोटर पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें 5 पुल पूर्ण हो चुके हैं। जिले में 126 सड़क मार्ग स्वीकृत हुए है। जिसमें पुरोला विधानसभा में 46 सड़कें शामिल हैं। सड़क निर्माण कार्यों के चलते जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी उनके प्रतिकर की प्रक्रिया पूर्णतया अब तक ₹40 करोड़ की आवंटित धनराशि के सापेक्ष ₹35 करोड़ की प्रतिपूर्ति किसानों को की जा चुकी है।
जर्जर और झूलती विद्युत लाइनों,तिरछे विद्युत पोलों के सर्वेक्षण एवं उनके प्रतिस्थापन की मांग की गई। साथ ही शहरी क्षेत्रों में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए योजना तैयार करने का सुझाव भी दिया गया ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान जनपद उत्तरकाशी को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सांसद ने संबंधित विभाग की सराहना की। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की सही पहचान हेतु पुनः सत्यापन कराने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुमराडा,दिचली,सारी गाड़-कंडारी,धारी क्लोगी, देवराना आदि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित पम्पिंग योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु ठोस रणनीति बनाए जाने पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों एवं चिकित्सकों की तैनाती की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। बागवानी और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बगीचों की घेरबाड़ और गौशाला निर्माण के लिए बजट बढ़ाने पर भी बल दिया।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मिड-डे मील), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, समेकित बाल विकास योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), दीन दयाल अंत्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल भारत – भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित अन्य बुनियादी अवसंरचना विकास कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण (दर्जा राज्य मंत्री) राम सुन्दर नौटियाल, उपाध्यक्ष लघु सिंचाई विभाग (दर्जा राज्य मंत्री) जगत सिंह चौहान, प्रशासक डुंडा शैलेन्द्र कोहली, मोरी बचन सिंह पंवार,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट भूपेंद्र सिंह चौहान, बड़कोट विनोद डोभाल,चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली,पुरोला बिहारीलाल शाह, मनोनीत सदस्य देशराज बिष्ट, मुकेश टम्टा सहित एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *