दुकान बेचने के नाम पर 7.70 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने पीड़ित को अंधेरे में रख वह दुकान बेच दी जिस पर पहले से ही बैंक का ऋण है। खुड़बुड़ा मोहल्ला में दुकान बेचने के नाम पर आरोपितों ने पीड़ित को अंधेरे में रखकर 7.70 लाख हड़प लिए , उस दूकान पर पहले से ही बैंक का ऋण था।
थाना कोतवाली पुलिस ने जतिन कुमार निवासी विश्वकर्मा कालोनी शामली उत्तर प्रदेश की शिकायत पर पवन कुमार रस्तोगी और विजेंद्र कुमार रस्तोगी निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में जतिन कुमार ने बताया कि यह पवन कुमार की खुड़बुड़ा मोहल्ले में एक दुकान है। आरोपित ने दुकान को विक्रय करने का सौदा 8,70000 में किया।
लेकिन जब दूकान का बैनामा करने की बारी आई तो पता चला कि दूकान पर पहले से ही बैंक का ऋण है और पवन रस्तोगी ने उसे गुमराह करते हुए और वास्तवितकता को छिपाते हुए धोखाधड़ी करते हुए 7,70000 रुपये की रकम हड़प ली। पुलिस जाँच में जुटी है।