डीजीपी ने कुम्भ मेले 2021 के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड : शनिवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कुंभ मेले के लिए पुलिस की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लें।
उन्होंने कुंभ में सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि, राष्ट्रविरोधी और सांप्रदायिक पोस्ट आदि सामग्री पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए सारी तैयारियां पूरी करने को कहा है। साथ ही पूरे कुंभ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग और उसकी निगरानी के भी आदेश दिए हैं।
पिछली बैठक में तय हुआ था कि मकर संक्रांति का स्नान कुंभ पुलिस ही कराएगी। लिहाजा, सेक्टरवार पुलिस अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों को बता दिया जाए। इसके साथ ही कुंभ क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन समय से कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
उन्होंने कहा कि यातायात सुगमता से चले, इसके लिए यातायात निदेशक को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रबंधन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। ताकि, समय रहते इस पर काम कर तैयारियां की जा सकें। विभिन्न राज्यों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों और नामी अपराधियों से संबंधित अभिसूचना इकट्ठा करने के लिए टीमों को भी रवाना किया जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉकड्रिल शुरू की जाए। इनमें बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अस्थायी बस अड्डे आदि शामिल किए जाएं। बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले बड़े व छोटे वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा मेले में भगदड़ जैसी स्थित उत्पन्न न हो इसके लिए भीड़ प्रबंधन की योजना तैयार कर ली जाए।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, निदेशक यातायात केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला जन्मेजय खंडूरी, पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती मौजूद रहे।

ये रहे निर्देश :
-कुंभ क्षेत्र में कार्यरत एवं निवासरत सभी बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हो
-होटल एवं धर्मशालाओं में नियमित चेकिंग करें
-सीसीटीवी मैपिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की मानिटरिंग की जाए
-विभिन्न राज्यों से समन्वय स्थापित कर असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी लें
-संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस व रेलवे स्टेशनों पर श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से नियमित सघन चेकिंग कराए
-संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की माक ड्रिल भी कराएं
-सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल स्थापित करें
-राष्ट्र विरोधी एवं सांप्रदायिक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले, शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर खास नजर रखें

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *