दीपावली पर देहरादून में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू, नियम तोड़ने पर ₹1200 जुर्माना

देहरादून में दीपावली के लिए विशेष ट्रैफिक और पार्किंग प्लान लागू

भीड़भाड़ वाले बाजारों में जीरो जोन व्यवस्था, नो-एंट्री और डायवर्जन प्रभावी; नियम तोड़ने पर ₹1200 जुर्माना

देहरादून

दीपावली और पर्व सीजन के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए देहरादून पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है। पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई, वैकल्पिक मार्गों और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को ध्यान में रखते हुए नो-एंट्री, डायवर्जन, पार्किंग स्थल और सार्वजनिक वाहनों के रूट प्लान को अंतिम रूप दिया गया है।

मुख्य पार्किंग स्थल निर्धारित

राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर रोड, चकराता रोड, रिस्पना पुल, धर्मपुर और पटेलनगर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। इनमें एमडीडीए कॉम्प्लेक्स घंटाघर, मल्टीस्टोरेज पार्किंग कनक चौक, रैंजर्स ग्राउंड, जनपथ कॉम्प्लेक्स, नगर निगम कार्यालय परिसर और गांधी इंटर कॉलेज प्रमुख रूप से शामिल हैं।

जीरो जोन घोषित बाजार क्षेत्र

पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार और पीपल मंडी को पूर्णत: जीरो जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों में केवल पैदल यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं, लोडिंग वाहनों के प्रवेश पर सुबह 10 से रात 9 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

निगरानी और कार्रवाई के सख्त इंतज़ाम

यातायात नियंत्रण कक्ष में 29 ANPR कैमरे, 105 RLVD कैमरे और 9 SVDS कैमरे लगातार निगरानी कर रहे हैं। नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ₹1200 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, 10 ट्रैफिक क्रेन और 10 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं।

जनता से अपील

एडीजी मुरुगेशन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ रूट डायवर्जन और पार्किंग संकेतक बोर्ड लगाए जाएं। वहीं, देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निजी वाहनों का कम उपयोग करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दें ताकि यातायात सुचारू बना रहे।

, , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *