देहरादून– स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमित मामलों के आधार पर रेड और ग्रीन जोन की श्रेणी सूची जारी की है। इसमें प्रदेश के देहरादून जनपद में 18 पॉजिटिव मामले पाए जाने से रेड जोन घोषित किया गया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा जनपदों में 37 संक्रमित मामले सामने आए हैं।
इसमें देहरादून में 18, ऊधमसिंह नगर में चार, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में आठ, अल्मोड़ा व पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच शहरों में 15 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। जबकि उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि देहरादून जनपद में 18 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से रेड जोन में शामिल किया गया है जबकि पांच जनपदों में एक से लेकर 17 तक पॉजिटिव केस मिले हैं।