रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

देहरादून – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की अग्रिम चौकी माणा वेस्ट कैंप और औली में सेना, आईटीबीपी व बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के जवानों के साथ दशहरा पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि देश की सेना और पैरा मिलिट्री हमारी शान, हमारा भरोसा है। भारत की सेना की गिनती दुनिया की उत्कृष्ट सेनाओं में होती है। शस्त्रों की पूजा के दौरान उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां शास्त्रों के साथ शस्त्रों की भी पूजा होती है।रक्षा मंत्री बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे औली और माणा वेस्ट कैंप पहुंचे जहां उन्होंने जवानों के साथ दशहरा मनाया। साथ ही उन्होंने शस्त्रों की भी पूजा की। उन्होंने जवानों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के साथ आपदा की चुनौतियों और आंतरिक सुरक्षा के खतरों से निपटने में हमारे सैनिक बहुआयामी भूमिका निभाते हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों के बावजूद हमारे सैनिक बहादुरी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।

जवानों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई हमारी सीमा पर छेड़छाड़ करता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। हमारा देश न दूसरे की भूमि पर नजर रखता है और न अपनी भूमि पर नजर रखने वाले को छोड़ता है। कहा कि मुझे सेना के जवानों से मिलने में हमेशा गर्व होता है। इसीलिए दशहरा पर्व के मौके पर सैनिकों के साथ खुशियां मनाने आया हूं। औली में उन्होंने जवानों के साथ शस्त्र पूजा की। शस्त्र पूजा के दौरान सेना प्रमुख मनोज पांडे, ले.ज. योगेंद्र डिमरी, ले.ज. जेपी मैथ्यु सहित आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।रक्षामंत्री ने माणा पास की अग्रिम चौकियों का हवाई सर्वेक्षण किया और इसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ बदरीनाथ की विभिन्न पूजाओं में शामिल होकर देश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने उन्हें भगवान बदरीनाथ के अंगवस्त्र, तुलसी माला और प्रसाद भेंट किया। इस दौरान जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने रक्षामंत्री से भेंट की। इस दौरान डीएम हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, एडीएम डा. अभिषेक त्रिपाठी सहित सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष् अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *