कोरोना की रफ्तार तेज, एक दिन में 45 हजार केस, एक्टिव केस 4 लाख पर पहुंचे

कोरोना वायरस अपडेट : देश में आज कोरोना वायरस के 45 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,99,778 सैंपल की कोरोना जांच की गई है।

देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि, गुरुवार के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को कोरोना के आंकड़ों में थोड़ी राहत है। पिछले 24 घंटों में 45 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 47 हजार से अधिक था। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, भारत में आज कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 34,791 है। वहीं, इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 366 है।

बता दें कि इस वक्त देश में रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं। फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,99,778 है और अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,20,63,616 हो गई है। इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 97।45% हो गया है। बीते 2 दिनों से कोरोना के 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना के कुल मामले- 32,903,289
ठीक होने वालों की संख्या- 32, 063, 616
कुल एक्टिव केस- 399,778
कुल मौत- 439,895

केरल में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप

देशभर में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में बीते दिन कोरोना के 32,097 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितो की कुल संख्या बढ़कर 41 लाख 22 हजार 133 हो गई है। इस दौरान 188 मरीजों की मौत भी हुई है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *