देहरादून- उपरोक्त्त विषयक, आपके पत्रांक संख्या-02 दरबार श्री गु.रा.रा./झ.मे /2020 दिनांकित 05/02/2020 के द्वारा अवगत कराया गया था कि श्री झण्डा जी का ऐतिहासिक मेला दिनाँक 13 मार्च 2020 से प्रारंभ होना है जो कि दिनांक 02 अप्रैल 2020 को समाप्त होगा के संचालन हेतु प्रशासन स्तर से आवश्यक सहयोग / प्रबंधन करने हेतु अनुरोध किया गया था।
उपरोक्त्त क्रम में आपको अवगत कराना है कि कोरोनावायरस (कोविड -19 ) से विभिन्न देशों में हुए संक्रमण एवं प्रकोप देखते हुए तथा देश के कतिपय राज्यों में भी इस वायरस से संक्रमित व्यकितयों की पुष्टि होने के उपरांत भारत सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड -19 ) से बचाव एवं रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
इसी क्रम में कोरोनावायरस कोविड – 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं इसके रोकथाम एवं बचाव के द्रष्टिगत् श्री झंडा जी मेला 2020 को जनहित में समापत किया जाना उचित प्रतीत होता है | अतः मेला में अत्यधिक भीड़/ लोगो का जमावड़ा/ दबाव रहता जिससे मेले में आये लोगो में उपरोक्त संक्रमण फैलना की आकांशा है | अतः उपरोक्तानुसार श्री झंडा जी मेला 2020 के समापित के तय कार्येक्रम से पूर्व तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है | साथ ही आप भी आपने सतर से उक्त मेला में आये शृद्धालुओ / लोगो अवं मेला परिसर में स्थापित अस्थाई दुकानदारों को इस संबंध में सूचित करे |