देहरादून : देहरादून जनपद के यातायात निरिक्षक राजीव रावत ने बताया है के कोरोनाकाल के दौरान तैनात कोरोना वॉरियर्स की अहम भूमिका निभाई जा रही है। हर कदम पर अपना श्रेष्ट हैं कोरोना वॉरियर्स चाहे देहरादून मैं मजदूरों को राशन प्रदान करना हो या उन्हें भोजन करवाना हो।
इसके अलावा बाहरी राज्यों से आये प्रवासी लोगों के ठहरने की एवं उनके भोजन की व्यवस्था का प्रबन्ध करना हो इसको इनके द्वारा बखूबी अंजाम दिया जा रहा है । साथ ही प्रवासी लोगों को उनकी बसों में बिठाकर उनके गंतव्य तक रवाना करवाना हो सभी में उनके द्वारा एक फ्रंटलाइन वॉरियर की भूमिका निभाई जा रही है।