देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखण्ड में सुशासन के मार्ग पर चलने वाली एक ऐसी सरकार है जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति को अपनाकर कार्य करती है।प्रदेश में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा और दोषियों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाएगा।मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जो भी भ्रष्टाचारी होगा, उसको किसी भी प्रकार का कोई संरक्षण नहीं दिया जाएगा और क़ानून पूरी स्वतंत्रता से अपना कार्य करेगा।
