देहरादून। आज उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, एवं शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉक्टर धन सिंह रावत से प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में वर्षों से उपनल के माध्यम से नियुक्त सफाई कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन जैसे दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय देहरादून एवं हल्द्वानी में डॉक्टर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय का प्रबंध साउथ सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्स में करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है जिसको आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने प्रबंधन से नाराजगी प्रकट करने के साथ-साथ आज कैबिनेट मंत्री के सम्मुख भी इस विषय को उठाया। एव इसको रोकने हेतु मंत्री से आग्रह किया, क्योंकि ऐसा होने से सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण में बाधा उत्पन्न होगी तथा उनका वेतन भी कम हो जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में कार्यरत सफाई कर्मियों के नियमितीकरण किए जाने तथा नियमितीकरण होने तक उनके वेतन में बढ़ोतरी करने तथा सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सफाई कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी करने की मांग की। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उपनल के सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्स में नहीं किया जाएगा, सभी मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी तथा उनकी वेतन बढ़ोतरी हेतु भी विचार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री धन सिह रावत ने अपनी ओर से सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं वाल्मीकि मोर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश राजोरिया, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राजौरी महामंत्री श्री राजेंद्र मचल प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी श्री विनोद घाघट, राष्ट्रीय बाल्मिक क्रांतिकारी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विक्रम प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा श्री संयम कुमार आदि मौजूद रहे तथा माननीय मंत्री जी का स्वागत किया
