देहरादून : आज 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि निर्माण एवं सृजन के प्रतीक, शिल्पकला में सर्वोच्च, देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। यह पर्व हमें देश के शिल्पकारों, उद्यमियों तथा कर्मकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर देता है। सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
