उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए कल से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। पहले दिन 132 श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की, जबकि 422 श्रद्धालुओं को पास जारी किए गए। साथ ही, देवस्थानम बोर्ड द्वारा थर्मल स्कैनिंग के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर तक जाने वाली स्टील की रेलिंग को कपड़े से ढंक दिया गया है, ताकि संक्रमण का खतरा न हो। सरकार ने बुधवार से पूरे राज्य के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू की है। पहले दिन कुल 132 श्रद्धालुओं ने ई-पास के जरिए चार धामों की यात्रा की। इसमें 52 श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ, 70 ने केदारनाथ, 10 भक्तों ने गंगोत्री के दर्शन किए। वहीं, श्रद्धालु यमुनोत्री में दर्शन के लिए नहीं पहुंचे।