ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच कम्यूनिकेशन (डीएवीपी) के महानिदेशक को ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स फेडरेशन के अध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह ने पत्र लिखकर निर्गत एडवाइजरी 14/0015/2021-MR&C दिनांक 31-7-2020 जिसके माध्यम से माह मार्च 2020 से जुलाई 2020 तक समाचार पत्र जमा कराने हैं के संबंध में रोक लगाए जाने का अनुरोध किया है एवं इसका समर्थन श्री अशोक नवरत्न सदस्य भारतीय प्रेस परिषद ने किया है।
