232 करोड़ रुपये के गबन का मामला…आरोपी के साथ एयरपोर्ट पहुंची CBI, कई दस्तावेज बरामद

232 करोड़ रुपये के गबन का मामला…आरोपी के साथ एयरपोर्ट पहुंची CBI, कई दस्तावेज बरामद

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय इस वक्त जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात था। उसे सीबीआई ने जयपुर से ही गिरफ्तार किया और देहरादून लेकर पहुंची थी।

एयरपोर्ट पर 232 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय को लेकर सीबीआई शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंची। सीबीआई ने कई जगह तलाशी ली, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे। इसके बाद आरोपी को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय इस वक्त जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात था। उसे सीबीआई ने जयपुर से ही गिरफ्तार किया और देहरादून लेकर पहुंची थी। उसके खिलाफ देहरादून एयरपोर्ट अधिकारी ने शिकायत की थी। राहुल विजय देहरादून एयरपोर्ट पर 2019 से 2022 तक तैनात रहा था। उस दौरान यहां पर नए टर्मिनल के भवन का निर्माण हो रहा था।

आरोपी राहुल विजय के पास एएआई देहरादून के सभी वित्तीय लेनदेन के अधिकार थे। ऐसे में वर्तमान अधिकारियों ने जब उस दौरान लेनदेन की जांच की तो इनमें बहुत सी अनियमितताएं पाई गईं।

पता चला कि राहुल विजय ने कई ऐसे कामों के फर्जी वर्क ऑर्डर बनाए जो कभी यहां पर हुए ही नहीं। जो काम हुए उनका पैसा एएआई के ठेकेदार को दे दिया जबकि फर्जी वर्क ऑर्डर वाले कामों की रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। इस तरह उसने कुल 232 करोड़ रुपये का गबन किया। सीबीआई ने देहरादून एयरपोर्ट पर राहुल विजय से करीब चार घंटे पूछताछ की। इस दौरान एयरपोर्ट की नई और पुरानी बिल्डिंग के कई कार्यालयों और कक्षों में तलाशी ली गई। सीबीआई ने राहुल विजय की निशानदेही पर कई दस्तावेज हासिल किए हैं।

 

, , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *