Big Breaking :-नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन – आईटीआई गैंग का सफाया

नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन – आईटीआई गैंग का सफाया

SSP नैनीताल Prahlad Meena IPS के सख्त निर्देश और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से हल्द्वानी का कुख्यात आईटीआई गैंग ध्वस्त कर दिया गया।

जनता में दहशत फैलाने वाले गैंगलीडर समेत
सभी 04 आरोपी गिरफ्तार, अब सलाखों के पीछे

मारपीट, डराने-धमकाने, फायरिंग, चाकूबाजी और लूट का खेल खत्म – कानून का राज कायम

गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट, निवासी गैस गोदाम छड़ायल, हल्द्वानी #गैंगलीडर
2️⃣ आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन नेगी, निवासी A-16 जज फार्म आईटीआई, हल्द्वानी (उम्र 25 वर्ष)
3️⃣ देवेन्द्र सिंह बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा, निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया, हल्द्वानी (उम्र 22 वर्ष)
4️⃣ नवीन सिंह मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा, निवासी ग्राम टुनाकोट शेरा थाना भवाली, हाल निवासी पीलीकोठी रोड, हल्द्वानी (उम्र 21 वर्ष)

सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज, लंबे आपराधिक इतिहास का पर्दाफाश।

नैनीताल पुलिस का संदेश
गुंडागर्दी करने वाले चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *