बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने की पार्टी के 28 विभागों के संयोजक एवं सह संयोजकों की घोषणा

देहरादून : उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के 28 विभिन्न विभागों के कुल 67 संयोजक एवं सह संयोजकों की घोषणा की गई है।

         

प्रदेश अध्यक्ष भगत के मुताबिक, कुलदीप कुमार, आशीष कुमार, संदीप गोयल को जिला कार्यालय निर्माण का संयोजक व सह संयोजक, हरीश नारंग, रविंद्र बेलवाल, राकेश रावत को कार्यालय आधुनिकीकरण रखरखाव, विवेक जैन को ई-ग्रंथालय अध्ययन कक्ष, ओमवीर राघव, हिमानी वैष्णव व तरुण दत्ता को स्वच्छ अभियान, हनी पाठक, सरोज डिमरी, अमिता सिंह, शांति भट्ट व शैला रानी रावत को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विभाग, कपिल गुप्ता, नेहा नेगी, उज्ज्वल पंडित को नमामि गंगे, वीरेंद्र बिष्ट, सुभाष बगोली, कमल जिंदल, रमेश बहुुगुणा को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान, नीरज पांथरी, आदित्य राम कोठारी को राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान, ज्योति गैरोला, कुंदन परिहार को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, शौर्य डोभाल को सुशासन व केंद्र राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग, ओपी कुलश्रेष्ठ, अनिल शर्मा को पालिसी रिसर्च, मनवीर चौहान व संजीव वर्मा को मीडिया विभाग, राजीव तलवार, भुवन जोशी, ध्रुव रौतेला को मीडिया संपर्क, मदन कौशिक, डॉ. शैलेंद्र मोहन व मयंक गुप्ता को राजनीतिक प्रतिपुष्टि फीडबैक, विनय रुहेला व अनिल नौटियाल को राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठक, नरेश जायसवाल व पारितोष बंगवाल को डाक्युमेंटेशन विभाग, अनिल गोयल, धन सिंह धामी, अंबरीश गर्ग, कुंवर जयेंद्र, व राजेश आर्य को आपदा राहत एवं सहयोग, कुलदीप कुमार, मनवीर चौहान व राजेंद्र बिष्ट को अध्यक्षीय कार्यालय प्रवास एवं कार्यक्रम, अजेंद्र अजय व राजेंद्र ढिल्लो को प्रचार साहित्य निर्माण विभाग, राजेंद्र भंडारी को ट्रस्ट समन्वय विभाग, कुलदीप कुमार व भारत भूषण चुघ को चुनाव प्रबंधन, पुनीत मित्तल को चुनाव आयोग समन्वय, अरुण गौड़ को पार्टी पत्रिकाएं व प्रकाशन, शेखर वर्मा, पारितोष बंगवाल, लक्ष्मण खाती व जगमोहन एठानी को सोशल मीडिया विभाग, बलजीत सोनी को विदेश संपर्क विभाग, नरेश बंसल को आजीवन सहयोग निधि विभाग और हिमांशु संगतानी, कुबेर बोरा, अजीत नेगी व प्रवीण लेखवार को आईटी विभाग का संयोजक व सह संयोजक बनाया गया है।

मनवीर चौहान को बनाया गया प्रदेश मीडिया प्रभारी
प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के सह मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है। यह अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन देख रहे थे। पार्टी ने अजेंद्र अजय के मीडिया प्रमुख दायित्व छोड़ने के बाद डॉ. भसीन को जिम्मा सौंपा था।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *