देहरादून– शुक्रवार से लोगों की सुविधा को देखते हुए देहरादून में सभी बैंक और एटीएम सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जनता के लेनदेन के लिए खुलें रहेंगे। इसके बाद पांच बजे तक बैंक अपने काम कर सकेंगे। इसके साथ ही जनधन खाता धारकों के लिए विशेष व्यवस्था धन निकासी के लिए की गई है। ताकि, बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके। इस दौरान पोस्टल बैंक भी खुले रहेंगे। लिहाजा, पोस्ट ऑफिस को यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने डाकिए को इसी अवधि में लोगों तक जाने दें।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आवश्यक सामग्री की दुकानों को सुबह सात बजे से एक बजे तक खोला जा रहा है। लेकिन, बैंकों के लिए सुबह सात से 10 बजे तक का ही समय था। यह समय अपर्याप्त माना जा रहा था। जिलाधिकारी ने बताया कि बैंक मित्रों के लिए भी यही समय निर्धारित किया गया है। लेकिन, इसके लिए उन्हें जिला लीड बैंक मैनेजर से इजाजत लेनी होगी। यानी जिसके पास इजाजत होगी वही आ जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जनधन खाता धारकों के लिए उनके खाते के अंतिम अंक के हिसाब से लेनदेन को तारीखें निर्धारित की गई हैं।
यदि किसी की खाता संख्या में बाद में 0 अंक है और किसी के में 01 तो वे लोग शुक्रवार तीन अप्रैल को पैसे निकाल या जमा कर सकेंगे। इसके बाद 02 और 03 वाले इससे अगले दिन लेनदेन को पहुंचेंगे। इसी तरह आगे के दो-दो अंकों के हिसाब से बारी आएगी।