बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने निवल लाभ में 3 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की

देहरादून – पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, दिसंबर 2021 को समाप्त 9 महीने की अवधि में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने निवल लाभ में 3 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की। तिमाही के दौरान निवल लाभ वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर दोगुना होकर 2,197 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2020 के 8.48ः की तुलना में, सकल एनपीए अनुपात 123 बीपीएस घटकर दिसंबर 2021 में 7.25ः रहा।घरेलू सीएएसए में वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 12.86ः की बढ़ोतरी दर्ज की गई, घरेलू सीएएसए अनुपात में वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 308 बीपीएस का सुधार हुआ है। ऑर्गेनिक रिटेल एडवांस पोर्टफोलियो में वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 11.13ः की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 36 इचे के सुधार के साथ निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.13ः हो गया है। तिमाही के दौरान निवल ब्याज आय में वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 14.38ः की वृद्धि दर्ज की गई। तिमाही के दौरान वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 15.50ः की वृद्धि के साथ शुल्क आय 1,557 करोड़ रुपये हो गई। वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 525 बीपीएस की शानदार बढ़ोतरी के साथ इक्विटी पर रिटर्न 14.37ः दर्ज किया गया। सुदृढ़ पूंजीगत आधार दृ सीआरएआर दिसंबर 20 में 12.93ः की तुलना में दिसंबर 21 में बढ़कर 15.47ः हो गया।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *