औली के खूबसूरत नजारों का कौन दिलदार नहीं करना चाहेगा। हर कोई नये साल के जश्न के लिए औली की और रुख कर रहा है। क्योंकि सीजन की पहली भारी बर्फ़बारी के चलते यहां वादियां खूबसूरती की महक बिखैर रहीं हैं।
बर्फ़बारी शुरू होने से पहले ही यहां पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है। कई पर्यटकों ने नए साल के जश्न के लिए इस साल भी औली को अपनी पहली पसंद बताया है जिसके चलते औली में जनवरी तक कई होटल्स की बुकिंग फुल हो चुकी है।
कल और आज हुई बर्फ़बारी से औली की ख़ूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। औली के क्लीफ टॉप के ऊपर ढाई से तीन फीट तक बर्फ जमी है वहीं, नीचले क्षेत्र में भी एक फ़ीट तक बर्फ़बारी हुई है।
आपको बता दें कि औली का दीदार करने के लिए साल के दोनों सीजन गर्मी और शर्दी में यहां पर्यटकों की भरमार रहती है। गर्मियों में यहां की हरी भरी वादियों आँखों को सकून देती हैं और शर्दियों में बर्फ से ढकी पहड़ियां और स्नो फॉल देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुँचते हैं ।