अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को बुधवार को एक वर्ष पूरा हो गया है।क्लेम भुगतान के मामले में उत्तराखंड सिरमौर बना हुआ है। योजना के प्रथम वर्षगांठ समारोह को जनता दर्शन हाल मुख्यमंत्री आवास मे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी कहा कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को आरोग्य प्रदान करने के लिए संकल्पित है। इसी ध्येय से पिछले वर्ष अटलआयुष्मान उत्तराखंड योजना शुरू की थी, मुझे ख़ुशी है कि पिछले एक साल में इस योजना के तहत प्रदेश में 1.10 लाख लोग मुफ्त उपचार करवा चुके हैं।
अटल आयुष्मान योजना की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों से बातचीत की व उनके अनुभवों को जाना। आयुष्मान भारत के दायरे में प्रदेश के केवल 5.5 लाख परिवार हैं, लेकिन हमने इस योजना के जरिए राज्य के सभी परिवारों को सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम से जोड़कर उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बनाया है। बता दें कि देशभर में जहां अब तक 12 करोड़ गोल्डन कार्ड बने हैं, उत्तराखंड में 34.70 लाख कार्ड बन चुके हैं। यह राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है, जबकि प्रदेश की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की एक प्रतिशत है।