नई दिल्ली– दिल्ली की जनता ने आप के ‘अच्छे बीते पांच साल’के दावे पर मुहर लगाते हुए अगले पांच साल के लिए ‘लगे रहो केजरीवाल’ का जनादेश दिया। विधानसभा चुनाव के नतीजों में आप पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर सत्ता में जबरदस्त वापसी की है। आप पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल पिछले सात सालों में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल ने पिछले पांच सालों में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया।
वहीं बात करें भाजपा पार्टी के तो लोकसभा चुनाव में 57 फीसदी वोटों के साथ सभी सात सीटें जीतने वाली भाजपा पांच सीटों के फायदे के साथ सिर्फ आठ सीटों पर सिमट गई। दूसरी ओर कांग्रेस का पिछली बार की ही तरह इस बार भी खाता नहीं खुला पाया। राष्ट्रीय राजधानी की जनता ने इस बार बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर वोट दिया। यही कारण है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 95 फीसदी सीटें जीतकर इतिहास रचने वाली आप ने फिर 90 फीसदी सीटें जीतकर वापसी की है। इसी के साथ चुनवा नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत के लिए दिल्ली की जनता को बधाई दी।