जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर चंपावत पहुंचा। पैतृक गांव में जवान को अंतिम विदाई देने के लिए हज़ारो की संख्या में लोग वहां मौजूद रहे। जवान का अंतिम संस्कार डिप्टेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। बता दें कि पुलवामा में राहुल पर एक मकान में महिला के पीछे छिपे आतंकी ने घात लगाकर हमला किया। शहीद राहुल का पार्थिव शव सुबह नौ बजे एसएसबी के हेलीपैड पर पहुंचा। 25 साल के राहुल रैंसवाल की शहादत से लोगों में भावनाओं का उफान उमड़ पड़ा। युवाओं ने तिरंगे के साथ जुलूस निकालकर पुलवामा के शहीद राहुल को याद किया। जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा… जैसे नारे लगाए।
वहीं , लोग परिवारजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच गए। मां हरू देवी, पत्नी प्रीति सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। इससे पहले सेना की ओर से बुधवार को उनका पार्थिव शरीर चंपावत लाने की उम्मीद जताई जा रही थी। पूरा दिन परिजन इंतजार करते रहे लेकिन कुछ कारणों से शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को नहीं लाया जा सका।