मुंबई- पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के शो Man vs Wild में नज़र आए थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ एपिसोड के लिए उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग हुई थी। यह एपिसोड 12 अगस्त को प्रसारित किया गया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के फेमस शो Man vs Wild का हिस्सा बनेंगे। एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक अक्षय कुमार भी बेयर ग्रिल्स के इस शो में नज़र आएंगे। जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार इसकी शूटिंग के लिए मैसूर पहुंच गए हैं। जहाँ एयरपोर्ट पर अक्षय को अपनी पूरी टीम के साथ देखा गया है।
