प्रयागराज में एआईएनएसए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला का सम्मान, मंडल सम्मेलन सम्पन्न

उत्तर प्रदेश पर्यटन अतिथि गृह संभागार,प्रयागराज में अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद्र शुक्ला के प्रयागराज आगमन पर संगठन की मंडल इकाई द्वारा भव्य अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संगठन की मंडल इकाई का सम्मेलन भी संपन्न हुआ, जिसमें पत्रकारिता जगत से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद्र शुक्ला का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने की,उन्होंने कहा किसी संगठन की प्राण वायु का श्रोत कार्यकर्ता हैं उन्हीं से संगठन का अस्तित्व रहता इसलिए आप सभी स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करें हमारा हर तरह का सहयोग सदैव आपके साथ है।वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा,ने सभी सदस्यों की प्रसंशा करते हुए संगम नगरी प्रयागराज में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ कार्यक्रम में शामिल होना हमारा सौभाग्य है आप सभी का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि यह कार्यकारिणी संगठन की पूरे भारत की सबसे मजबूत कार्यकारिणी होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव कमल श्रीवास्तव ने किया उन्होंने ने कहा यह कार्यक्रम आदरणीय अध्यक्ष जी के अभिनंदन एवं सम्मान में रखा गया था उनका आशीर्वाद इसी तरह प्राप्त होता रहा तो तो हम जल्द ही संगठन को प्रदेश स्तर विस्तारित कर एक अलग पहचान देने में सफल होंगे।वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यक्रम आयोजन मंडल प्रभारी देवेंद्र त्रिपाठी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की शानदार सफलता हेतु बधाई प्रेषित की और जिला अध्यक्ष कुश द्विवेदी की कार्य शैली को भी सराहा।जिलाध्यक्ष कुश द्विवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कार्यकारिणी विस्तार एवं कार्ययोजना पर अपना मंतव्य ब्यक्त किया।जिला महामंत्री अनिल कुमार गौतम,जिला उपाध्यक्ष जय अग्रहरि,जिला मंत्री अमरजीत यादव एवं मंत्री राम सिंह यादव सहित, सतीश मिश्रा प्रयाग प्रभात,हनुमान शुक्ला दूध नाथ पांडेय,सुरेश तिवारी, अमन कुमार मिश्रा सूर्य कुमार मौर्य अन्य गणमान्य अतिथि सभागार में मौजूद रहे।वक्ताओं ने संगठन की मजबूती,पत्रकारों की समस्याओं और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु एकजुट रहने पर बल दिया।समारोह में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं पत्रकार उपस्थित रहे और सभी ने संगठन की नीतियों एवं उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

, , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *