देहरादून:
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक शिव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुलाबी पारा चढ़े नेता शिव अरोड़ा को देखा जा सकता है, जिनका गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब कार्यक्रम स्थल पर लगे फ्लैक्स (पोस्टर) में उनकी फोटो नहीं थी। वीडियो में विधायक अपने गुस्से के असर में कार्यक्रम को रोकने की चेतावनी देते भी दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना रुद्रपुर ब्लॉक के “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें शिव अरोड़ा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे और जनप्रतिनिधि के रूप में स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर रहे थे। पर जब मंच पर लगे फ्लैक्स में उनका फोटो नहीं दिखा, तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि कम से कम कार्यक्रम के आधिकारिक प्रचार सामग्री में उनकी फोटो होनी चाहिए। वीडियो में इस बात को लेकर उनका गुस्सा स्पष्ट देखा जा सकता है।
वायरल क्लिप में विधायक शिव अरोड़ा को लाल-पीले रंग के पोस्टर के सामने संवाद करते हुए देखा जा सकता है, जहां वे आयोजन के आयोजकों पर निशाना साधते हुए कार्यक्रम को “फ्लॉप” तक कहने की बात कर रहे हैं और आयोजकों को चेतावनी दे रहे हैं कि बिना फोटो का फ्लैक्स स्वीकार्य नहीं है।
यह स्पष्ट है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे राजनीतिक विरोधी दल तथा समर्थक दोनों ही अपनी-अपनी राय जताने के लिए उपयोग कर रहे हैं। इस विवाद ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में भी हलचल पैदा कर दी है, जहां कुछ लोग इसे नेता के आत्मसम्मान की बात बता रहे हैं तो कुछ इसे अनुचित व्यवहार करार दे रहे हैं।
शिव अरोड़ा भाजपा से रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और उन्होंने 2022 के चुनाव में यह सीट जीती थी। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय जनता के साथ संवाद और सरकार की योजनाओं का सीधा परिचय देना होता है। ऐसे में उसी क्षेत्र के विधायक का फोटो फ्लैक्स पर न होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।






