कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह 2027 चुनाव की तैयारी के लिए हरिद्वार स्थित पूर्व मेयर कार्यालय पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव हमारे सामने चुनौती बनकर खड़ा है जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है, 2027 में अब कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या काशीपुर में किसान की आत्महत्या। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हो लेकिन अभी भी वीआईपी का नाम सामने नहीं आया है क्या सरकार वीआईपी का नाम सामने लाएगी।
VO – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने कहा कि देश की जनता अब भाजपा से पूरी तरह से परेशान होकर कांग्रेस की और देख रही है। जनता की तरफ से बार बार पुकार हो रही है कांग्रेस बढ़ चढ़कर काम करेगी तो कांग्रेस की पताका अवश्य फहराएगी। उन्होंने कहा कि आदमी का खून कोई आदमी न पी सके इसके लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी हुई है और कांग्रेस जनता के लिए लड़ती रहेगी। इस भ्रष्ट सरकार से पीड़ित जनता को छुटकारा दिलाने का काम कांग्रेस करेगी।







