देहरादून में 26 नवंबर से शुरु हो रहा नाबार्ड का 20वां ‘नबोत्सव’ 2025
– 26 से 29 नवंबर तक देहरादून में आयोजित हो रहा नाबार्ड का अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव
– नबोत्सव नाबार्ड का प्रमुख वार्षिक आयोजन है, जो कर्मचारियों के बीच सौहार्द, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समग्र विकास को बढ़ावा देता है
– 20वें नबोत्सव 2025 में देशभर से लगभग 330 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव – “20वां नबोत्सव 2025” 26 से 29 नवंबर 2025 तक देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के साथ मनाया जा रहा है।
नबोत्सव 2025 के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री जी. एस. रावत, उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड, श्री अमित सिन्हा, सचिव, खेल विभाग, उत्तराखंड सरकार, श्री पी. दिनेश, मुख्य महाप्रबंधक (HRMD), नाबार्ड, प्रधान कार्यालय, मुंबई श्री पंकज यादव, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय मौजूद रहेंगे।
20वें नबोत्सव 2025 के अंतर्गत कुल 06 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, क्रिकेट और गायन प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतियोगिता आयोजन का स्थान परेड ग्राउंड होगा जहां बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिता होंगी। रेड फॉक्स होटल में कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिता होंगी और हेरिटेज क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेला जाएगा और सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में गायन प्रतियोगिता एवं समापन समारोह होगा।
नबोत्सव 2025 में देशभर से लगभग 330 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। रोमांच को और बढ़ाने के लिए नाबार्ड ने आधिकारिक मास्कॉट “कस्तूरी” का अनावरण किया है, जो उत्तराखंड के राज्य पशु–कस्तूरी मृग से प्रेरित है, जो चपलता, गरिमा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है।







