22 अक्तूबर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, ला नीना के असर से सर्दी जल्द देगी दस्तक

देहरादून: 

22 अक्तूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर ठंड परेशान करेगी। उधर मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि ला लीना के प्रभाव से इस बार सर्दी जल्दी दस्तक देगी।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। जबकि 22 अक्तूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 से 25 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि प्रदेश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो गई है। उधर ला लीना के प्रभाव से संभव है कि इस बार ठंड ज्यादा पड़े। इसका प्रभाव यह होगा कि प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलेगी और ऊंचाई वाले इलाकों में भी अच्छी बर्फबारी की संभावना है। इसके चलते ठंड जल्दी दस्तक देगा।

क्या होता है ला लीना

ला लीना समुद्र में घटने वाली एक घटना है। इसके प्रभाव से पूरे विश्व का मौसम प्रभावित होता है। ला लीना के प्रभाव से प्रशांत महासागर के ऊपरी पानी का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाता है। जब हवाएं तेज चलने लगती हैं तो समुद्र का गर्म सतही पानी पश्चिम की तरफ धकेल दिया जाता है, जिसके प्रभाव से पूर्व के प्रशांत महासागर का पानी ठंडा हो जाता है और इसी वजह से देश में सर्दी का मौसम ठंडा होता है।

लीना समुद्र में घटने वाली एक घटना है। इसके प्रभाव से पूरे विश्व का मौसम प्रभावित होता है। ला लीना के प्रभाव से प्रशांत महासागर के ऊपरी पानी का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाता है। जब हवाएं तेज चलने लगती हैं तो समुद्र का गर्म सतही पानी पश्चिम की तरफ धकेल दिया जाता है, जिसके प्रभाव से पूर्व के प्रशांत महासागर का पानी ठंडा हो जाता है और इसी वजह से देश में सर्दी का मौसम ठंडा होता है।

, , , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *