राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आज उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के भव्य समापन का साक्षी बनेगा। रविवार शाम टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड का तड़का लगेगा।
समापन समारोह में देश के मशहूर रैप गायक बादशाह और लोकप्रिय अभिनेत्री एवं डांसर नोरा फतेही अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस शो को देखने के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत ₹499 रखी गई है, जबकि वीआईपी श्रेणी के पास हजारों रुपये तक के हैं।
पुलिस ने बनाई विशेष कार्ययोजना
UPL के समापन कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की विशेष योजना बनाई है। भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक कंट्रोल, पार्किंग और प्रवेश व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
दून में क्रिकेट और ग्लैमर का संगम
UPL का यह फाइनल मुकाबला केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि मनोरंजन के शौकीनों के लिए भी खास होगा। जहां एक ओर मैदान पर खिलाड़ी ट्रॉफी के लिए पसीना बहाएंगे, वहीं दूसरी ओर मंच पर बादशाह और नोरा फतेही अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।