देहरादून के 11 बड़े चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल और सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण की पहल

देहरादून

राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रयासों से शहर के प्रमुख चौराहों को आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान दी जा रही है।

शहर के 11 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है, जिनमें महाराणा प्रताप चौक, नालपानी चौक, मोथोरावाला चौक और प्रेमनगर चौक जैसे अहम स्थान शामिल हैं। इनसे यातायात और अधिक सुगम व सुरक्षित हो सकेगा। इसके साथ ही पुलिस के सीसीटीवी कैमरों को भी एकीकृत किया गया है, जिससे सड़कों की निगरानी बेहतर होगी।

सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए, साईं मंदिर, कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण लगभग पूरा हो चुका है। यहां उत्तराखंड की लोककला और सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाने वाली आकर्षक कलाकृतियां लगाई गई हैं। यह पहल पर्यटकों को राज्य की समृद्ध विरासत से परिचित कराने में अहम साबित होगी।

मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप, कुठालगेट और साईं मंदिर पर नई स्लिप रोड और गोलचक्कर का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। इनसे यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाएगा।

जिला प्रशासन का कहना है कि शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर और राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को चौराहों और मुख्य मार्गों पर प्रदर्शित किया जाएगा। इससे न केवल राजधानी की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक झलक भी मिलेगी।

, , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *