हरिद्वार।
शहर के एक निजी अस्पताल में 19 वर्षीय युवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया।
पेट दर्द पर भर्ती, इंजेक्शन के बाद बिगड़ी हालत
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को पेट दर्द की शिकायत पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान इंजेक्शन दिए जाने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए।
परिजनों का हंगामा और तोड़फोड़
युवती की मौत की सूचना पर गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम जितेंद्र सिंह के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया। अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में खामियां मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
जांच के लिए टीम गठित
सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजन अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।