देहरादून। महापौर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल एवं सिचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्षा ऋतु के दृष्टिगत प्रिंस चौक में नाले का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वर्षा जल भराव से राहत के लिए नाले की सफाई एवं निकासी के लिये समाधान की कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गये।
आज प्रिंस चौक देहरादून में लगातार बनी जलभराव की समस्या को देखते हुए महापौर सौरभ थपलियाल ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। मानसून के चलते अग्रसेन चौक पर होने वाली जलभराव की समस्या के स्थायी हल के लिए नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा ताकि मानसून सीजन में होने वाली जलभराव की समस्या का प्रभावी हल हो सके। इस दौरान नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल के अलावा नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
