देहरादून। आज ‘नगर निगम, देहरादून’ स्थित कार्यालय पर ‘नगर निगम कर्मचारी महासंघ’ एवं ‘अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी महासंघ’ के पदाधिकारियो ने आकर मेयर सौरभ थपलियाल से भेंट की व नगर निगम के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं सहित समसामयिक विषयों पर चर्चा की। नगर निगम से संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान कराए जाने का आश्वासन कर्मचारी महासंघ को दिया। इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार, अमरूदीन, सुनील शर्मा, आलोक कुमार, राजेश व धीरज भारती उपस्थित रहे।
