पौड़ी में एक साथ 80 शिक्षक-शिक्षिका पाए गए कोरोना संक्रमित, 84 स्कूलों को पांच दिनों के लिए किया गया बंद

पौड़ी : कोरोना संक्रमण में लगे लॉकडाउन के बाद अनलॉक में उत्तराखंड में 2 नवम्बर से स्कूलों को खोला गया। लेकिन स्कूल खुलने के बाद से ही लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच पौड़ी जनपद से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना मामलों के मिलने से यहां 84 विद्यालयों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
दरअसल पौड़ी जिले में गुरुवार को 80 शिक्षक-शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद जिले के ब्लॉक खिर्सू में 19, पौड़ी ब्लॉक में 24, कोट ब्लॉक में 20 तथा पाबौ में 20 विद्यालयों को 5 दिनों के लिए बंद किया गया है। इससे पहले कल्जीखाल ब्लॉक में भी एक विद्यालय को पांच दिनों के लिए बंद किया गया है।
इन शिक्षकों ने ठीक स्कूल खुलने से पहले कोरोना जांच करवाई, जबकि विभाग ने इन्हें पहले ही जांच कराने के निर्देश दिए थे। वहीं एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संबधित विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कोरोना पॉजिटिव आये शिक्षकों को कोविड सेंटर में आइसोलेट कर विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों को 5 दिनों के लिए बंद कर सैनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा एसपी खाली ने बताया कि कार्यालय में गत दिनों कोविड 19 की जांच की गई, जिसमें एक कार्मिक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से अपर निदेशक कार्यालय को सैनिटाइज किए जाने के बाद शुक्रवार छह नवंबर से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसी के साथ संक्रमित कार्मिक के संपर्क में आए कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *