देहरादून- देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत अब राजधानी में 450 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के लगने के बाद कोई अपराधी आसानी से बच के नहीं निकल सकता। यह कैमरे सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाने हैं। सभी कैमरों का लगाने का कार्य मई तक पूरा होने की उम्मीद है। इन कैमरों का संचालन ‘सदैव दून (आईसीसीसी) से होगा। अपराधी शहर के जिस भी क्षेत्र में दिखेगा। उसकी फोटो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कैमरे के जरिये तुरंत ‘सदैव दून’ को मिल जाएगी। ‘सदैव दून’ में एनालिटिकल इंजन फोटो में मौजूद चेहरे की पहचान करेगा। जिसके बाद डाटा, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सर्च कर संबंधित फोटो वाले व्यक्ति का पता लगाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस जानकारी मिलते ही अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
