पूरा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है पहाड़ों में कई गाँव बर्फ से ढक चुके हैं तो शहरों में हाड़ कंपाने वाली शर्दी पड़ रही है। उत्तरकाशी और चमोली जिले में बर्फ में कैद गांवों की संख्या बढ़कर करीब 330 पहुंच चुकी है। वहीं प्रदेश में 26 मुख्य मार्गों समेत 40 से ज्यादा रास्ते बंद हो गए हैं।
मसूरी में दिनभर की बारिश के बाद शाम करीब पांच बजे से बर्फबारी शुरू हुई तो होटलों में ठहरे सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने बाहर निकल आए। टिहरी जिले के धनोल्टी, नई टिहरी, चंबा, सुरकंडा, कद्दूखाल आदि क्षेत्रों में अपराह्न बाद जमकर बर्फबारी हुई।
भारी बर्फबारी के कारण चंबा-धनोल्टी, लंबगंाव-प्रतापनगर, लंबगांव-कोटालगांव-चमियाला, नगुन-भवान, घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई। देहरादून-हरिद्वार जमकर बारिश हुई जिससे लोग घरों में ही बंद रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे शहरी इलाकों में ठंड दौर जारी रहेगा।