अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस टी20 विश्व कप में 16 टीमें भाग लेने वाली हैं। करीब एक महीने तक चलने वाले आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जो 16 टीमें एकदूसरे से भिड़ने वाली हैं उनकी लिस्ट फाइनल हो गई है।
इसका ऐलान टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर के जरिए गुरुवार को हुआ है। पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम ICC T20 World Cup 2020 के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं।
आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड, नामिबिया और स्कॉटलैंड की टीम के बाद ओमान की टीम ने भी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटा लिया है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा बैन झेलने वाली जिम्बाब्वे की टीम को इसमें एंट्री नहीं मिली है।